नालंदा : सिस्टम की लापरवाही सफाई कर्मियों की हड़ताल से यूं कचड़े की ढेर में तब्दील हुआ राजगीर नगर पंचायत 

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा में अपने सातों विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास अपने गृह क्षेत्र में करने की योजना है। इतना ही नहीं मानें तो यह लोकसभा चुनाव का भी चुनावी शंखनाद भी है।  विकास की गंगा लगातार जिले में बह रही है मगर इनके वेतन से कर्मचारी खुश नहीं नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही गजब सा माजरा देखने को मिल रहा है मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा स्थित पर्यटन नगरी राजगीर में। 

मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व उनके सपनों की नगरी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित राजगीर नगर पंचायत में कार्यरत करीब 120-125 की संख्या में कार्यरत सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इतना ही नहीं सिस्टम की लापरवाही के कारण इनका वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है, सफाई कर्मी की सृजित पदों को जल्द से जल्द भरने, अपने वेतन वृद्धि समेत 9 मांगों को लेकर सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।
आपको बता दें कि इस राजगीर नगर पंचायत के सिस्टम की आदतन लापरवाही के कारण आज स्थिति यह हो गई है कि सारा बाजार यूं नरक की तरह कचड़ा हो गया है और इसी कचरे के ढेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर क्षेत्र में किस तरह स्वच्छ भारत मिशन का आईना दिखा कर स्वागत किया जाएगा। हाय रे सिस्टम की लापरवाही जिस सफाई कर्मी के बदौलत शहर स्वच्छ रहता है वह सफाई कर्मी सिस्टम की लापरवाही के विरुद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

इस बाबत जब सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष उमेश भगत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की मांग जायज है और यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राजगीर एसडीओ हम सभी सफाई कर्मियों को समझाने बुझाने भी आए मगर कोई मानने को तैयार नहीं सभी अपने मांगों पर अड़ा हुआ है एवं उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हो पाया। श्री भगत ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है यहां देश-विदेश के लोग आते हैं हम सभी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के अलावे चरणबद्ध आंदोलन भी करेंगे। इन लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलकर हम लोग अपना मांग सुनाएंगे और अपनी मांग को जल्द से जल्द पूरी कराने की बात करेंगे।
उधर राजगीर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पनकर ने बताई की सफाई कर्मी हड़ताल पर गए थे लेकिन उन लोगों को आश्वासन देकर मनाया गया है सभी सफाई कर्मी काम पर वापस लौटेंगे। उधर सफाई कर्मी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे की तैयारी इन सफाई कर्मियों के हड़ताल को कैसे झेल पाती है राजगीर नगर पंचायत?


Spread the news
Sark International School