वैशाली: सुगौली रेल लाईन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा-पासवान

Sark International School
Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : सोमवार की दोपहर पटना से हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री सह लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान ने समाहरणालय सभागार में पूर्व निर्धारित दिशा सह जिला निगरानी समितिकी बैठक में शामिल रहे।

बैठक के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये गए कई उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र भी किया और आमजनों का पक्ष रखते हुए कहा कि आसन्न चुनाव में देश को एक मजबूत सरकार देनी है या मजबूर सरकार यह जनता तय करेगी। निगरानी की बैठक में योजनाओं की समीक्षा भी की। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए सबों के समक्ष योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट को भी साझा किया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा नेता नितिन गडकरी के प्रति उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए आभार भी जताया।

विकास कार्यों के आधार पर मोदी सरकार के कार्यकाल को बेहतर बताया। उन्होंने हाजीपुर सुगौली रेल लाईन का जिक्र करते हुए बताया कि उक्त परियोजना में जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं यह भी जानकारी दी कि 14 अप्रैल 2019 को परिसर में रखे बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा की विधिवत स्थापना को लेकर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा। जब मंत्री श्री पासवान दिशा की बैठक से अपने वाहन के करीब जाने के लिए सुरक्षाकर्मीयों के साथ निकले, तो कुछ समर्थक अपनी शिकायत लेकर बाहर उनका रास्ता रोके खड़े दिखे। जिनसे उन्होंने व्यस्तता की वजह से बाद में बात कर समस्या निपटाने का आश्वाशन दिया। दिशा की बैठक से निकलकर वे अपने काफिले के साथ हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत किया।

मालूम हो कि श्री पासवान दो दिनों के दौरे पर हाजीपुर पहुंचे है। फिर मंगलवार को भी उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम बताया गया है मंगल को हाजीपुर में एक उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

 मौके पर निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी राजीव रौशन, डीडीसी सर्वनारायन यादव,लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदुभूषण सिंह,सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री के ओएसडी अजय यादव के साथ साथ एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी,एएसपी महेंद्र कुमार बसन्त्री समेत अन्य की मौजूदगी रही।


Spread the news
Sark International School