दरभंगा : इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी, 33 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : परीक्षा का मौसम शुरू होने के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होगा।

Sark International School

अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार जिला के 33 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिला मुख्यालय में 28, बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में 2 और बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में 3 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज संयुक्त आदेश जारी कर दिया।

 आदेश के मुताबिक जिला के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मो.मोबीन अली अंसारी रहेंगे। वहीं कदाचारमुक्त सुचारू रूप से परीक्षा संचालन के लिए वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त आदेश में अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की दूरी में धारा 144 लागू कर दें। सुरक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों को 9 जोनों में बांटा गया है।


Spread the news
Sark International School