ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : जहाँ एक और आये दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगो की मौत हो जाती है वही जिला प्रशासन की ओर से आज बाब साहेब डॉ.भीमराव अम्बेदकर सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो.मोबीन अली अंसारी ने किया। उपस्थित अधिकारियों ने शपथ ली कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चार चक्का वाहन का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बढ़ रहे सड़क दुर्घटना से चिंता जताई।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त बिरेन्द्र प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता अनिल झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।