सड़क सुरक्षा पर टीआरटी उप संपादक अमित कुमार अंशुं की ख़ास रिपोर्ट

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है। कई हादसें रोजाना शहर के मुख्य मार्ग से लेकर एनएच 107, 106 पर घटित होती है। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चें और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं।

सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी  

Sark International School

आंकड़ों के अनुसार ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है। सड़क पर होने के दौरान सड़क सुरक्षा बहुत ही जरुरी है और सभी के द्वारा जरुर जानना चाहिये, क्योंकि मृत्यु की मुख्य वजहें सड़क दुर्घटना बन रही है। सभी को यातायात नियमों और सुरक्षा नियमों के बारे में अपने शुरुआती समय से ही जानना चाहिये। जिससे बाद के जीवन में वो एक सुरक्षात्मक व्यवहार अपना सकें।

नियमों की अनदेखी से होती है दुर्घटना

वाहनों के टकराव और उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा बेहद आम होता जा रहा है। लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। सभी सड़कें पूरे दिन के लिये व्यस्त होती हैं। जहां वाहन अपने उच्च गति से दौड़ती है।

आज की दुनिया में लोगों को अपने निजी वाहनों की आदत है, जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात की समस्या पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में, सावधानीपूर्वक सुरक्षित ड्राइविंग कर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुसरण से सड़क पर होने वाले हादसे को कम किया जा सकता है।

घर पर कोई कर रहा इंतजार
सफर के दौरान वाहन चालक को इस बात का ख्याल रखना चाहिए की घर पर आपका भी कोई इंतजार कर रहा है। सावधानी व कम गति पर वाहन चलाने से भले ही गंतव्य तक पहुंचने में कुछ देर हो सकती है। लेकिन आपके सुरक्षित पहुंचने से आश्रितों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कामकाजी लोगों के घर तक वापस लौटने का माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन के अलावा बच्चें भी इंतजार करते है। ऐसे में उनकी उम्मीद को पूरा करने के लिए तेज गति से चलने के बजाय कुछ समय पूर्व सफर पर निकले तो बेहतर है।

इन नियमों का अवश्य करे पालन
सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बांये तरफ से चलना चाहिये। खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये।
चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये।
अधिक व्यस्त सड़कों और चौराहे पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें।
दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये नहीं तो उन्हें बिना        हेलमेट के रोड पर नहीं आना चाहिये।
गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में।
सभी वाहनों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिये।


Spread the news
Sark International School