मधेपुरा : गांधी से केवल भारतीय ही नहीं वरन विदेशी भी हो जाते है रोमांचित -डीएम

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर बुधवार को 11 बजे दिन में समाहरणालय परिसर स्थित गांधी पार्क में दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं 30 जनवरी को मनाये जाने वाले कुष्ट दिवस पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा मधेपुरा समेत बिहार को कुष्ट मुक्त बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया, साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को देश राज्य एवं समाज को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलवाई।

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन भारत ने अपने ऐसे सपूत को खोया जिसके कर्मों से न केवल देश को एक नई दिशा दी। वरण पूरे संसार में अपने विचारों के लिए जाने जाते है। देश की स्वतंत्रता में बापू के अहिंसक संघर्ष कर महत्वपूर्ण योगदान है। गांधी ने अपनी अहिंसावादी नीतियों से यह जता दिया कि इनसान अपने आप पर भरोसा कर ले तो जीवन के हर कठिनाईयों का सामना कर सकता है।

Sark International School

इससे पूर्व गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, सदर एसडीएम वृंदा लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, मो शौकत अली समेत जिला के आलाधिकारी मौजूद थे।

हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रो अरुण कुमार बच्चन, प्रो रीता कुमारी, डा रवि रंजन, संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, गांधी कुमार मिस्त्री, स्काउट गाइड के जयकृष्ण प्रसाद यादव समेत हिंदू, मुस्लिम, बोद्ध, ईसाई और सिख धर्म के धार्मिक उपदेशक आचार्य डा तेज नारायण यादव, मो सलाहउद्दीन साहब, कुंदन कुमार पिंटू, जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र गुरिंदरजीत सिंह ने भाग लिया।

 इस अवसर पर भक्ति गीत भी गाये गयें, लोगों ने कहा कि भारत को आजादी की बात जब भी उठती है तो सबसे पहला नाम जो आता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का। गांधी जी ने अपने आंदोलन के दौरान अंग्रेजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया, अहिंसा का रास्ता अपनाए गांधी जी ने सत्याग्रह, अंग्रेजों भारत छोड़ो जैसे आंदोलन कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया।

भारत के जन जन में समाहित हैं गांधी : मंजू देवी

गांधी भारत के जन जन में समाहित हैं। उनके विचारों की रौशनी आज भी हम सबों का मार्ग प्रशस्त कर रही है। जिला परिषद के प्रांगण में बुधवार को गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि गांधी की प्रासंगिकता कभी समाप्त नहीं हो सकती है, देश आज भी गांधी की विचारधारा पर चल रहा है। दूसरी विचारधाराएं देश को नुकसान पहुंचाने वाली साबित हो सकती है।

यहां जिला पदाधिकारी नवनीत शुक्ला के अलावा जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, जिला परिषद सदस्य नूतन कुमारी, रीना कुमारी, अमन कुमार, पूर्व विधायक परमेश्वर प्रसाद निराला, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय कुमार वर्मा, प्रो सचींद्र महतो, डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, सहायक अभियंता ई बलवंत समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया।


Spread the news
Sark International School