पटना : जन आकांक्षा रैली को लेकर लालजीटोला में आमंत्रण-सभा का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी को आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है। रैली को लेकर बिहार कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। पार्टी के नेता गांव-गांव तक जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। 28 साल बाद कांग्रेस ने अपने बूते पर गांधी मैदान में रैली करने को ठानी है, इसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के साथ ही आम जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

3 फरवरी की रैली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता मुन्द्रीका सिंह हिलसा विधानसभा व अनिता यादव, फूलपरास विधान सभा के द्वारा लालजीटोला में आमंत्रण-सभा का आयोजन किया गया। जनसभा में मुख्यअतिथि के रूप में शक्ति सिंह गोहिल बिहार प्रभारी, मदन मोहन झा बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रेमचंद मिश्रा विधान पारषद् की उपस्थिति रही।

Sark International School

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से जन आकांक्षा रैली में शामिल होने की अपील की। आमंत्रण-सभा को संबोधित करते हुए मुन्द्रीका सिंह ने कहा कि केन्द्र और बिहार सरकार की नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार संधर्ष कर रही है। केन्द्र सरकार अपने वादे निभाने में विफल हो गई है, जिसको लेकर आम जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने लोगों से भारी तादाद में 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में पहुंचने का आह्वान किया।

वही मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेत्री अनीता यादव ने कहा कि देश बदलाव के मोड़ पर खड़ा है और आगामी लोकसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को अभूतपूर्व और अप्रत्याशित समर्थन देने का मन बना रहे हैं। 3 फरवरी की रैली अभूतपूर्व होगी।


Spread the news
Sark International School