दरभंगा : न्यायिक पदाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर न्यायालय व्यवस्था में हुआ बदलाव

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आए दिन न्यायिक प्रक्रिया में प्रभार को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाया करता था जिसका हल निकाल लिया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार सिंह ने सुचारू रूप से कोर्ट कार्य संचालन के लिए नई व्यवस्था की है।

अब किसी भी न्यायिक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभार के लिए समय नहीं गंवाना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अनुपस्थिति में एडीजे ब्रजेश कुमार मालवीय एवं इनकी अनुपस्थिति में एडीजे रूपेश देव, उनकी अनुपस्थिति में एडीजे संजय अग्रवाल, इनके नहीं रहने पर एडीजे मनोज कुमार द्विवेदी और इनकी अनुपस्थिति में एडीजे हरवीर सिंह बघेल रहेंगे।

इसके अलावा इनके नहीं रहने पर एडीजे संपत कुमार और उनकी अनुपस्थिति में एडीजे मो.अनायत करीम व इनकी अनुपस्थिति में एडीजे अक्षय कुमार सिंह और इनकी अनुपस्थिति में सहायक सत्र न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकार और इनके भी नहीं रहने पर अन्य न्यायिक पदाधिकारी प्रभार में रहेंगे। इस नई व्यवस्था से अब प्रभार का झमेला नहीं रहेगा। वहीं न्यायिक कार्य सुचारु रुप से चलते रहेंगे।


Spread the news