अररिया : जरूरतमंदों के बीच जमाअत-ए-इस्लामी बिहार ने किया कम्बल वितरण

Spread the news

जफ़र अहमद
उप संपादक

अररिया/किशनगंज/बिहार : विंटर रिलीफ प्रोजेक्ट 2018-19 के तहत ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन और जमाअत-ए-इस्लामी बिहार की ओर से जरूरतमंद गरीबों, असहायों, लाचारों के बीच कम्बल वितरण किया गया। बढ़ती ठंड के मद्देनजर जमाअत ए इस्लामी बिहार ने अररिया और किशनगंज जिले के विभिन्न गांवों में जाकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। अररिया शहर में 100 परिवारों के बीच कम्बल वितरण करते हुए  नाजिम-ए- इलाका मौलाना आबिद फलाही ने कहा कि गरीबों, बेसहारों, अनाथों की सहायता करना, उनके दुख दर्द में शरीक रहना नेक काम है और सबसे बड़ी इबादत भी है। यह मानवता का परम कर्तव्य है।

अररिया जिले के रजोखर और हयातपुर में अमीर-ए-मुकामी तफज्जुल हुसैन एवं कमरुल होदा की मौजूदगी में 50 परिवारों को, फारबिसगंज और रामपुर गांव में रिजवान खान और मौलाना खालिद सैफुल्लाह की मौजूदगी में 65 परिवारों को, किशनगंज जिले में नाजिम-ए-इलाका मौलाना आबिद फलाही, नाजिम-ए-यूनिट मौलाना अब्दुस शहीद कासमी की मौजूदगी में 40 परिवारों को कम्बल वितरित किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष ठंड में जमाअत-ए-इस्लामी का ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण करती है।  जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द द्वारा हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किये जाते रहे हैं।


Spread the news