सुपौल : महागठबंधन, एआईएमआईएम के बिना अधुरा, लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा- खलीकूल्लाह अंसारी

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : उत्तर प्रदेश में सपा,बसपा, आरएलडी और बिहार में राजद, कांग्रेस, हम और आरएलएसपी का महागठबंधन एआईएमआईएम के बिना अधुरा है । एआईएमआईएम के बगैर यह गठबंधन भाजपा के रथ को रोक नहीं पायेगा ।

उक्त बातें छातापुर खादिम-ए-मजलिस खलीकूल्लाह अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही । खादिम-ए-मजलिस अंसारी ने कहा की महागठबंधन असदुद्दीन ओवैसी के बगैर अधुरा है । क्योंकि एआईएमआईएम का उत्तर प्रदेश के 76 जनपदों और बिहार के किशनगंज लोकसभा सहित लगभग 10 विधानसभा में सक्रिय संगठन है ।

श्री अंसारी ने अपने बयान में इस बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा की एआईएमआईएम पार्टी उत्तर प्रदेश में 2 और बिहार में एक चुनाव लड़ चुकी है । जिस में उत्तर प्रदेश में 35 कार्यपोरेट और एक जिला गाजियाबाद में चेयरमैंन का चुनाव जीते हैं । महागठबंधन में एआईएमआईएम पार्टी को नहीं शामिल करना मायावती, अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की महाभुल साबित होगी । क्योंकि एआईएमआईएम का जनाधार इस समय काफी बढ़ चुका है । जिस की उपेक्षा महागठबंधन के घमंडी आकाओं को काफी मंहगी पड़ेगी । उन्होंने ताजा राजनीतिक समीकरणों का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा समय में ओवैसी जैसा नेक और ईमानदार नेता भारत की सियासत में नहीं है । इस ईमानदारी के नाते तमाम जाती बेरादरी के लोग एआईएमआईएम पार्टी से जुड़ रहे हैं और लोग बीजेपी हुकूमत से त्रस्त है और एक ईमानदार पार्टी को जीता कर आगे बढ़ाना चाहती है ।

श्री अंसारी ने कहा कि जनता एआईएमआईएम की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है जिस को महागठबंधन में नहीं शामिल कर के सपा, बसपा, कांग्रेस, राजद ने महाभुल की है जिस का परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा ।


Spread the news
Sark International School