मधेपुरा : शौचालय सहायता राशि में लूट, महादलितों को रास्ता, समाजिक सुरक्षा पेंशन व मनरेगा में व्याप्त धांधली के खिलाफ भाकपा का प्रखण्ड कार्यालय पर हल्ला बोल

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

ग्वालपाड़ा/मधेपुरा/बिहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकडों लोग प्रखण्ड कार्यालय पर पंचायतों को फर्जी तरीके से ओडीएफ़ का प्रमाण पत्र देने, विरगांव चतरा के महादलितों को निकासी हेतु रास्ता देने, समाजिक सुरक्षा पेंशन व मनरेगा में व्याप्त धांधली के खिलाफ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय को ठप कर अपनी मांगों के समर्थन में लोटा,डिब्बा,गैलन लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा के राज्य पार्षद निखिल कुमार झा कर रहे थे।

मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय पार्षद प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आज भी जिले भर में 90 फीसदी से अधिक लोग खुले में शौच को मजबूर हैं। प्रशासन शौचालय ऊपलब्ध करवाने के बजाय गलत तरीके से पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति का प्रमाण पत्र बाँट रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को तथाकथित सुशाशन की सरकार राम भरोसे छोड़ कुम्भकर्णी नींद में है। वहीं भाकपा के राज्य पार्षद निखिल कुमार झा व जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि शौचालय योजना के नाम पर फर्जीवाडा का भाकपा सर्वे कर हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर करेगी।

उन्होंने सभी पंचायतों में नगर परिषद की तरह शौचालय निर्माण के पूर्व लाभ देने की बात कही व एन जी ओ द्वारा निर्मित मृत शौचालय की मरम्मति राशि तत्काल लाभुकों को देने की बात कही। भाकपा नेताओं ने कहा कि सौ वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे चतरा के महादलित परिवारों को निकास हेतु प्रशासन अविलंब रास्ता मुहैया कराए अन्यथा भाकपा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

मौके पर अंचल मंत्री बैद्यनाथ झा, दिलीप किस्कु, कान्हू बास्की, मुंशी हेम्ब्रम, विभीषण राम, सिकंदर मण्डल, तिरण राम, अखिलेश राम, नवल शर्मा, लाता देवी, चन्देसव्री मण्डल, कैलाश मण्डल, दुआलाल यादव, बालकृष्ण झा, नितेश मिश्रा, मुनमुन चौधरी, बुधनी देवी, गंगिया देवी, कंचन देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School