
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा
चौसा /मधेपुरा /बिहार: प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद से एक महत्वपूर्ण एलान किया गया है । आज शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान मस्जिद के इमाम मौलवी मोहम्मद अबुल कलाम साहब ने उपस्थित नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने नागरिकों की हिफाजत के लिए खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान चला रखा है । खसरा रूबैला वायरस से हिफाजत के लिए इसका टीका लगवाना जरूरी है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों ने यह अफवाह फैला दिया है कि इस टीके का स्वास्थ्य पर दूरगामी दुष्प्रभाव पडे़गा । उन्होंने कहा कि ऐसा कयास महज अफवाह है ।
