समस्तीपुर :  पशुपालकों ने की बैठक, 19जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित सत्याग्रह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श  

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : जिले के मोरवा प्रखण्ड के धर्मपुर बाँदेहाट पर शुक्रवार को पशुपालक किसानों की बैठक रवि पांडे की अध्यक्षता एवं पशुपालाक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी की उपस्थिति में हुयी।

बैठक में पशुपालाक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालक किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। किसानों का कर्ज माफ करने समेत किसानों के 12 सूत्री मांगों को हासिल करने के लिए 19 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित सत्याग्रह व धरना में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी लेने का आह्वान किया।

इन्होंने बैठक में कृषि लोन माफ करने, पशुओं को खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में लाने, सभी राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने, बख्तियारपुर ताजपुर फोरलेन सड़क में किसानों की अधिकृत जमीन का मुआवजा नये दर के हिसाब से देने समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में 19 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक को डॉ.भूपेन्द्र यादव, श्यामनन्दन राय, रामाश्रय ठाकुर, सरवेन्दु,गुड्डू पांडे,किशोर कुमार चौधरी, प्रभात कुमार राय,अवनींद्र नारायण पांडे,सुरेंद्र महतो, कृष्णा देवी, रीता देवी आदि ने संबोधित किया।मौके पर सैकड़ों पशुपालक किसान उपस्थित थे।

बैठक का संचालन डॉ. भूपेन्द्र यादव ने किया।


Spread the news