नालंदा : अधिवक्ता के घर में भीषण डकैती, 17 लाख नगद, ढाई लाख के जेवरात, एक बंदूक, 15 कारतूस की हुई डकैती

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले में एक भीषण डकैती का मामला प्रकाश में आया है। बिहार थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन नगर में भीषण डकैती की वारदात से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गई है । बताया जाता है कि 8 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने वरीय अधिवक्ता के घर पर धावा बोलकर हथियारों के बल पर बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लगभग 17 लाख की नकदी, ढाई लाख के जेवरात, एक बंदूक और 15 गोली लेकर चलते बने ।

घटना के संबंध में अधिवक्ता शिरीष कुमार उर्फ लाल बाबू ने बताया कि शादी विवाह को लेकर बाकी सदस्य यूपी के गोरखपुर गए हुए थे। घर में सिर्फ दंपति बुजुर्ग मौजूद थे। रात्रि के करीब 2:00 बजे घर के पीछे के रास्ते से घुसकर दंपती का हाथ पैर बांध दिया और डकैती के काम को इतमीनान से अंजाम देकर चले गए । सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए किसी भी तरह से घर में प्रवेश किया तो देखा कि बुजुर्ग दंपती का हाथ पैर बंधा हुआ है। उसे खोलने के बाद सारी घटना की जानकारी बताया।

पड़ोस के लोगों ने फौरन इस घटना की सूचना बिहार थाना को दी, पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर डकैती की घटना की जांच शुरू कर दी। इस तरह जिले में कहीं न कहीं डकैती , चोरी डकैती की घटना को डकैतों को द्वारा आराम से अंजाम दिया जा रहा है।


Spread the news