मधेपुरा : शिक्षक राष्ट निर्माता होते हैं-DEO

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के काशीपुर स्थित संसाधन केंद्र परिसर में रविवार को एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण 2017-19 के तहत प्रशिक्षुओं द्वारा सेमिनार सह सत्रांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएल स्कूल के प्राचार्य डाक्टर रूद्रधर झा नवल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

मौके पर डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षक राष्ट निर्माता होते हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सभी शिक्षकों को आपसी भेदभाव दूर करना होगा। विधालय में छात्रों की उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों को शिक्षको का सहयोग करना होगा। इस दौरान कई अतिथियों ने भी तब और अब के शिक्षा विषय पर अपनी – अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की।

इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा शिक्षा को जागरूक करने हेतु कई प्रकार के हास्य, नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला प्रशिक्षु खुशी राज ने स्वागत गान,
भोजपुरी में सरस्वती वंदना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत की प्रस्तुती से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्घ कर दिया। साथ ही अन्य प्रशिक्षुओ द्वारा किताबे करती हैं बाते, जीत की हार की इस दुनिया की करती हैं बाते गीत की प्रस्तुती ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।

इस अवसर पर बीईओ मुरलीगंज रामगुलाम गुप्ता, बीईओ कुमारखंड नवल किशोर सिंह, बीएल स्कूल के एचएम डाक्टर रूद्रधर झा नवल, सेवा निवृत शिक्षक ईश्वर चंद्र मिश्र, अमोल प्रसाद यादव, दिवाकर लाल दास, बचनेश्वर पासवान, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चतुरानंद सिंह, मुरलीधर झा, साधन सेवी अजय कुमार अजय, पूनम शर्मा, रामकिशोर मिश्र, डा. राजकिशोर रस्तोगी, सदानंद यादव, अरूण कुमार, मुद्रिका कुमारी, प्रशिक्षु शिक्षक दिनकर कुमार, विकास भार्गव, अमरेंद्र अमर, प्रेम प्रशांत, अमर कुमार, गौतम यादव, पिंकी कुमारी सहित सभी प्रशिशु एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School