प्रेस विज्ञप्ति : महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी को आज लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच की यूपी अध्यक्ष अनिता नीतू को भी उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। दरअसल, आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में बिहार से महिला विकास मंच को आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया, अध्यक्ष अश्विनी जयसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश ठाकुर एवं विधायिका अनुपमा जयसवाल द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने सबसे पहले सम्मान के लिए आभार जताया और कहा कि महिला विकास मंच के लिए आज का दिन गौरव की बात है, जब हमारे कार्यों को यूपी सरकार ने भी रिकॉग्नाइज किया है। यह सम्मान हमे और भी काम करने के लिए प्रेरित करती है। हमने समाज के लिए काम करना शुरू किया है, जिसे अनवरत हम अपने काम के प्रति ईमानदार रहे हैं।
वीणा मानवी आगे कहती हैं कि यह सम्मान मेरा नहीं, मंच का है। खासकर राष्ट्रीय टीम, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष यूपी आपकी मेहनत रंग लाई है। मुझे बेहद अच्छा लगा कि इस समारोह में पूरे देश से सम्मानित होने वाली 21 महिलाओं में से एक मैं भी हूं। बस कसक इस बात की रह गई, देश के अद्भुत शिल्पकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मनाई जा रही है, उस तरह से बिहार में भी मनाई जाए।