पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न, प्रवीण कुमार प्रणवीर बने अध्‍यक्ष व रहवर आबदीन बने उपाध्‍यक्ष

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज वार्षिक आम सभा एवं पदाधिकारियों का चुनाव होटल सर्वोदय में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रवीण कुमार प्रणवीर को जिला क्रिकेट संघ का अध्‍यक्ष बनाया गया, जबकि उपाध्‍यक्ष रहवर आबदीन बने। वहीं, सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित, संयुक्‍त सचिव शक्ति कुमार और कोषाध्‍यक्ष धनंजय कुमार बने।

इस मौके पर प्रवीण कुमार प्रणवीर ने कहा कि पिछला चुनाव 13 जुलाई 2008 को 2 वर्षों की अवधि के लिए हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 13 वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद यह चुनाव संपन्न हुआ। संघ के लगभग 57 पूर्ण सदस्यों क्लबों में से लगभग 45 सदस्यों ने दिनांक 30 सितंबर, 2021 को संपन्न विशेष आम बैठक में अध्यक्ष को अधिकृत किया कि वे जल्द से जल्द चुनाव करायें। इसी को ध्यान में रखते हुए पी डी सी ए के सीओ एम के भंग हो जाने के 45 दिनों में चुनाव संपन्न करा लिया गया।

Sark International School

उन्‍होंने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों में कोरोना महामारी के कारण जिला क्रिकेट लीग बाधित हुआ आगे पी डी सी ए के चुनाव के बाद नई कमिटि के गठित हो जाने से जिला में क्रिकेट लीग सुचारू पूर्वक चलाया जा सकेगा एवं क्रिकेट का विकास होगा। आज के बैठक में लगभग 47 पूर्ण सदस्य उपस्थित हुए। सुनील कुमार एवं अरूण सिंह के द्वारा पटना हाई कोर्ट में दर्ज केस वापस लेने के बाद चुनाव कराया गया।

चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी सैयद फैजुल होदा ने बताया कि चुनाव का कार्य संवैधानिक तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव में कुल 10 नामांकन फार्म प्राप्त हुआ जिसमें दो पदों पर तीन नामांकन फार्म रद्द किया गया। दो उम्मीदवारों ने अपना उम्मीदवारी वापस ले ली। 2021-24 सत्र के लिए उन्होंने पाँचों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

स्वागत भाषण सुनील कुमार ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन रहकर आदीन ने दिया।

आमसभा में सर्वश्री अधिकारी एम एम प्रसाद बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एल पी वर्मा, बी सी ए के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन कुमर जमुआर, वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर, पी डी सी ए के पूर्व संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह, नीरज कुमार ‘पप्पू’, संतोष झा, पी डी सी ए के पूर्व सहायक सचिव प्रेम बल्लब सहाय, सुनील कुमार सिंह, संजीव रंजन उर्फ कुनकुन, डानिस आबदीन, लकन सहाय, महफूज आलम, निशांत मोहन, रणजीत बादल साह, दिलीप गुप्ता, संजय कुमार सिंह, शंकर प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।


Spread the news
Sark International School