मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत आम चुनाव के आठवें चरण की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है। प्रखंड के 17 पंचायतों में ग्राम कचहरी और ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों पर नामांकन पर्चा भरने का काम शांतिपूर्वक शुरू हो गया है, जो 27 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। प्रखंड मुख्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कराने के लिए नौ काउंटर बनाए गए थे, सभी काउंटरों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी की निगरानी व पर्यवेक्षण में पर्चा दाखिल कराया जा रहा था। ब्लाॅक के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जबकि ब्लाॅक गेट से सौ मीटर तक धारा 144 लागू की गई है।
नामांकन पर्चा भरने वाले अभ्यर्थी के साथ मात्र एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति है। नामांकन दाखिल करने आए अभ्यर्थियों के सहयोग हेतु हेल्पडेक्स बनाए गए हैं। जहाँ अभ्यर्थियों की कागजात त्रुटियों की जांच किया जाता है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे। पहले दिन नामांकन को लेकर ब्लाॅक गेट पर अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही।
पहले दिन मुखिया पद पर नौ, सरपंच पद पर सात, समिति पद पर दस, वार्ड सदस्य पद पर 76, पंच पद पर 33 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। आरओ सह बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 135 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया शुरू है।

संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा