छातापुर/सुपौल/बिहार : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत तीसरे चरण में छातापुर प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे से थम गया। त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन की मौजूदगी में प्रशासनिक स्तर से कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था। मतदान कर्मी के योगदान व सामग्री वितरण के लिए सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में प्रयाप्त संख्या में काउंटर लगाये गए जहां वाहन और कर्मियों की भारी भीड़ लगी रही।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रीतेष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी 23 पंचायत में कुल 330 बुथों पर मतदान कराया जाना है। सभी पीठासीन को मतपेटिका के साथ मतदान सामग्री व वोटिंग कम्पार्टमेंट का वितरण चल रहा है। वितरण के लिए बूथ वाईज सामग्री वितरण के 13 टेबूल लगाये गए। जबकि तृतिय नियूक्ति पत्र के लिए 15 काउंटर बनाया गया। इसके अलावे हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई है। बताया कि ईभीएम का वितरण गुरूवार को होगा जो पीसीसीपी के माध्यम से प्रत्येक पंचायत के क्लस्टर तक पहूंचेगा। फिर क्लस्टर से बूथों पर ले जाया जाएगा।
बताया कि चार पदों यथा जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के लिए अलग अलग कलर के कंपार्टमेंट दिये गए हैं जहां ईभीएम के माध्यम से वोटिंग होगी। जबकि सरपंच व पंच पदो पर मतदाता बैलेट पर मुहर लगाकर मतदान करेंगे।