मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित रहमान गंज मोहल्ला में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहनवाज खान के द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पहुंचने वाले लोगों का टेंपरेचर मशीन के द्वारा स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई. साथ ही विटामिन सी की गोलियां एवं मास्क का वितरण भी किया गया. मालूम हो कि शाहनवाज खान बॉलीवुड फिल्म अभिनेता श्रवण जोशी के साथ काशी इन सर्च आफ गंगा समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
शिविर का उद्घाटन शहर के चर्चित और राष्ट्रपति प्रशंसित चर्म रोग चिकित्सक डा परवेज अख्तर के द्वारा लोगों की चिकित्सकीय जांच एवं विटामिन सी की गोलियां तथा मास्क वितरण कर किया गया. मौके पर डा परवेज अख्तर ने कहा कि कोरोना एक भयंकर महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसी स्थिति में उसका वैक्सीन बन चुका है, यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. इसी वैक्सीन के लिए लोग पिछले वर्ष परेशान थे. जो व्यक्ति हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि एक ही दवाई अलग अलग व्यक्ति पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. इसका मतलब यह बिल्कुल ही नहीं है कि दवाई गलत है. इसी डर के हम दवाई का उपयोग ना करें, यह तो गलत बात है. इसलिए वैक्सीन लेना सबसे बेहतर समझदारी है. इससे हमारे साथ साथ देश की भी सुरक्षा होगी. हम सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें, इसी में देश की भलाई है.
वहीं अभिनेता शाहनवाज खान ने कहा कि यह शिविर लोगों में जागरूकता लाने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन लोगों तक कोरोना संबंधित स्वास्थ्य जांच एवं वैक्सीन पहुंचा रही है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वे सुविधा से वंचित हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में समाज के सभी वर्गों के लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि उन्हें सरकार कि सभी सुविधाओं की सही जानकारी दें. उन्होंने कहा कि यह शिविर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित की जायेगी. इस शिविर में स्वास्थ्य जांच, दवाई एवं मास्क वितरण के बहाने लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाई जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस शिविर के लिए श्री गणेश फुलेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं साकार सुरेश यादव से सहयोग मिल रहा है.
मौके पर आफताब खान, शाहनवाज शमीम, ज़हुर आलम, अंगूर, राजेश, जहांगीर, इरफान राय, शकील अहमद, इश्तियाक, नेक हयात, चंदु, आएशा खान, नाजिश, रोशनी, रोमा, पायल, झलका खातून, मिना बानो, आतिफ, छोटू, नाजिया खातून, मलका, सरफराज, शहंशाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.