परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक की परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक डीएम आवास के निकट वार्ड नंबर 14 स्थित परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पुनः अपना दबदबा कायम रखा. दिलखुश 440, प्रियंका 429, जितेंद्र 394, आकाश 392, राजनंदनी 388, सत्यम 365, राहुल 361, शिवम 358, अमृत 344, श्रुति 341, सत्या 337, अंकित 333, कल्याणी, 326 काजल 329, कृतिका, सुमिति, स्वेता, आरती, प्रियंका, रेशमी, शुभम, चंदन, राजा, गौरव, दानिश, अनिकेत, रोहित, मनीष, अविनाश आदि बच्चों ने उत्तीर्णता प्राप्त किया.Photo : www.therepublicantimes.co

कोचिंग के निर्देशक रघुवीर कुमार राज ने सफलता का श्रेय बच्चों की लगन मेहनत और कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने सभी बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया. कोचिंग के प्रबंध निदेशक राजदीप कुमार ने कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलने के बाद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. कोचिंग के प्राचार्य ललटु कुमार यादव ने सभी छात्र एवं छात्राओं के बेहतर रिजल्ट आने का श्रये शिक्षक एवं उनके माता-पिता को दिया. साथ ही अपने सभी बच्चों को बधाई देते हुए सफलता में योगदान देने के लिए रघुवीर, राजदीप, रविशंकर, श्रवण, मनोज, दिलीप, निशि, मोनिका, निक्कू सभी को बधाई दिया.

Sark International School
अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news