ट्रैक्टर से दबकर बालक की मौत, विरोध में सड़क जाम

फोटो सड़क जाम कर नारेबाजी करते स्थानीय लोग
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा हाईस्कूल मोड़ के समीप सोमवार को एक बालक की मौत ट्रैक्टर से दब जाने के कारण मौके पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा हाईस्कूल मोड़ के समीप एनएमडी ईंट उद्योग के सामने सोमवार को दिन के लगभग 11 बजे के करीब ट्रैक्टर दुर्घटना में 10 वर्षीय मृतक अमन कुमार सहरसा जिला अन्तर्गत काशनगर वार्ड 2 निवासी सतीश कुमार का पुत्र बताया गया है। सतीश कुमार अपने हीं गांव में अशोक मेडिकल स्टोर के नाम से दवा दुकान चलाता है। जख्मी युवक पिन्टु उनके हीं दवा दुकान में रहकर काम करता है। बालक अपने ननिहाल आलमनगर के सोनामुखी गांव से बन्नीबासा निवासी पिन्टु कुमार के साथ माली-बुधामा-आलमनगर सम्पर्क पथ के रास्ते काशनगर जा रहा था। इसी बीच खाड़ा हाई स्कूल के निकट विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेक्टर की चपेट में बाईक आ गई। जिसमें बालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। बाईक चला रहे  एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो ही रहा था कि स्थानीय लोगों के तत्परता से ट्रैक्टर का पीछा किया गया। वही घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर सुखासनी चौंक के पास ट्रैक्टर बीच सड़क पर छोड़कर चालक फरार हो गया।

 सूचना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को ले जाने के क्रम में लोगों ने घटनास्थल पर ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जानकारी के मुताबिक स्वराज 735 ट्रैक्टर और लाल रंग की हीरो मैस्ट्रो स्कुटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। तत्काल मौके पर परिवार के सभी लोग आए। जिसके बाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह बीडीओ प्रभात केशरी, सीओ विजय कुमार राय, बुधमा ओपी प्रभारी कामेश्वर पांडे, स्थानीय मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण मौके पर ही मुआवजा देने एवं दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

वही उदाकिशुनगंज के बीडीओ प्रभात केशरी,सीओ विजय कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को भी समझाया गया एवं उनके द्वारा कहा गया कि सड़क जाम करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। इससे अन्य लोगों को भी कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो रही है। वही मौके पर मौजूद बुद्धिजीवी लोगों ने भी सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने को कहा गया। वही सीओ विजय कुमार राय के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को मिलने वाली अन्य मुआवजा की राशि दी जाएगी। इधर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। वही खबर लिखे जाने तक परिजन व आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी आने की जिद पर अड़े हुए थे।

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news