
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड 7 निवासी 60 वर्षीय योगेन्द्र दास की सुप्तावस्था में शनिवार की मध्य रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर रविवार की अहले सुबह पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिवार वालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि योगेन्द्र दास, उनकी पत्नी और एक पोता एक हीं जगह घर में सोये हुए थे, लगभग एक बजे रात बिजली कटने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी ने योगेन्द्र के सिर में गोली मारी, जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि किसी से आपसी रंजिश भी नहीं है। जिस कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि पुलिस कई बिन्दुओं पर छानबीन कर हत्या का कारण ढूंढने में लगी हुई है।
उधर योगेन्द्र की हत्या के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, घर और आस पास का माहौल गमगीन बना हुआ है। परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया है। इतना ही नहीं भय का माहौल बना हुआ है। वहीं योगेन्द्र दास की हत्या से आक्रोशित लोगों ने नवटोल चौक पर एनएच 107 को जामकर वरीय पदाधिकारी को आने की मांग कर रहे थे। जाम स्थल पर एएसआई राकेश कुमार अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात थे। बताया गया कि करीब बारह बजे से मुरलीगंज मधेपुरा एनएच 107 को जामकर आवागमन बाधित कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर हीं मृतक का पड़ा था ग्रामीणों ने रोड जाम किया था।
प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई धनेश्वर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है।