मधेपुरा : किसानों को उचित मुआवजा दिये बिना, आत्मनिर्भर बनाने की बात बेईमानी- राजेश रजनीश

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कोशी नव निर्माण मंच द्वारा मक्का के सरकारी खरीद के लिये शुरू सत्याग्रह बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मौके पर उपस्थित कुशीनगर निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप यादव समेत अन्य सत्याग्रहियों ने एक स्वर में कहा कि अगर हम लोगों की बात सरकार नहीं सुनेगी तो हमलोग मक्का किसान सत्य के लिये आग्रह जारी रखेंगे।

 उन्होंने कहा कि सत्याग्रह में दूसरे को क्षति पहुंचाये बगैर अपने पर कष्ट सहन करते हुये विनम्रता पूर्वक आग्रह किया जाता है, ऐसा बापू भी कहते हैं, हमलोग भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। जब सत्याग्रहियों की बातें नहीं सुनी जाती है या उनके साथ उपेक्षा व जुल्म बढ़ता है, तो उग्रता का रास्ता निकलता है, हमसब सरकार व प्रशासन के हृदय में मक्का किसानों के हक दिलाने की बात लाना चाहते हैं।  

वीडियो :

राजद नेता राजेश रजनीश ने कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि हम किसानों को आत्मनिर्भर बनायेंगे, लेकिन किसानों को उनके फसल का उचित मुआवजा दिये बिना, आत्मनिर्भर बनाने की बात करना बेईमानी होगी। रणधीर राणा ने कहा कि न्युनतम समर्थन मूल्य, जो सरकार तय करती है, तो सरकार अपने तय किये एजेंडे को लागू क्यों नहीं करती है,  लोग बैंक एवं साहुकारों से कर्ज लेकर फसल उगाती है, लेकिन यहां सरकारी उदासीनता का भुक्तभोगी किसान हो रहे हैं, अगर सरकार मक्का किसानों के सत्याग्रह को नहीं सुनती है और फसल नहीं खरीदती है तो जिले के किसान जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

 सत्याग्रह को सुमन, बेबी यादव, सुरेश कुमार भारती, आशीष सोना, साहनवाज अहमद, भास्कर कुमार, रघुवंश मणि, जयकृष्ण मंडल ने संवोधित किया।

 वहीं मौके पर देवानंद यादव, संजीव कुमार मंटु,भारत भुषण, रणवीर कुमार, रौशन रवि, भगवान चंद्र, राजु खान , संतोष कुमार संतोषी, मुन्ना पासवान, अजय कुमार, दिनेश यादव, जगदीश मंडल, राजेंद्र प्रसाद यादव, डोमी राम, संतोष कुमार, विजेंद्र यादव, सिकेंद्र यादव, शिवनंदन यादव, प्रभाष कुमार, राहुल सिंह, दीपक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School