नालंदा : शादी समारोह में कारोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये शिखाना मोहल्ले के 14 लोग, मचा हड़कंप

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के शिखाना मोहल्ला में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब कारोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 14 व्यक्तियों को प्रशासन ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया, जबकि करीब 50 व्यक्तियों को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है और पूरे शिखाना मोहल्ला को ही सील कर दिया गया। सभी 14 व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। शिखाना महल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

ज्ञात हो कि नवादा जिले के एक मोहल्ले में शादी समारोह में करोना पोजेटिव व्यक्ति शामिल हुआ था जिस शादी समारोह में नालंदा के भी शिखाना मोहल्ले के लोग शामिल हुए थे। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को हुई प्रशासन में फौरन कार्रवाई करते हुए शामिल हुए सभी 14 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया । हालांकि किसी भी व्यक्ति में करोना होने का कोई भी लक्षण नहीं दिख रहा है फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने कदम उठाते हुए अच्छी पहल की और उनके परिवार के संपर्क में आए करीब 50 व्यक्तियों को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।

 दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सील करते हुए पूरी तरह से सैनिटाइजर करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर मुकम्मल कर लिया है और बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद जिले के खासकर शहर के लोग पूरी तरह से सहमें हुए हैं।


Spread the news