

नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में किया जा रहा है। शहर के टोन हॉल में जल जीवन हरियाली का प्रथम दिवस का आयोजन किया गया साथ ही साथ जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में किया गया। टाउन हॉल में प्रथम जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
