

संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखण्ड के मीरगंज में सीएसपी संचालक द्वारा दर्जनों वृद्धा पेंशनधारियों के खाते से अवैध तरीके से रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है।
जोरगामा पंचायत के वार्ड 10 निवासी सिया देवी, बिमला देवी, झकरी देवी, ननकी देवी, हकरी देवी सहित दर्जनों वृद्धा पेंशन लाभुकों ने रहिका टोला वार्ड 12 में सीएसपी चला रहे अमरनाथ कुमार अमर पर पैसा निकाल लेने को लेकर मुरलीगंज थाना में आवेदन दिया है। पेंशनधारियों का आरोप है कि हमलोगों के खाते में सरकार द्वारा मिलने वाली वृद्धा पेंशन के नौ माह की राशि 3600 रुपया आया था। पैसा आने के बाद सीएसपी संचालक अमरनाथ कुमार अमर हमलोगों को बुलाकर प्रत्येक आदमी के खाते से 3600 रुपया निकालकर पेंशन लाभुको को मात्र एक एक हजार रुपया ही दिया। साथ ही बताया कि शेष बचे 2600 रुपए अपने पास रखकर दो – चार दिन में शेष बचे पैसा देने की बात कहा। जब दो चार दिन बीतने के बाद हमलोग शनिवार को बांकी बचे पैसे मांगने गए तो हमलोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए यह कहकर भगा दिया कि जो करना है करो हम पैसा नहीं देंगे।
