मधेपुरा : विज्ञान दिवस पर माया विद्या निकेतन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी प्रतिभा

Spread the news

विज्ञापन
मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : माया विद्या निकेतन के  दोनों परिसर में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम नया नगर मदनपुर विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन विज्ञान के प्राध्यापक सह बीएनएमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, निजी विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, समाजशास्त्री प्रो आलोक कुमार, कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार, निजी विद्यालय संघ के चिरामानी प्रसाद यादव व विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर लिया।

विज्ञापन

मौके पर अतिथियों को बुके और उपहार से विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव द्वारा सम्मानित किया गया। बाद संयुक्त रूप से अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल को गहनता से देखा।मॉडल से जुड़े प्रश्न भी किए जिसका मॉडल बनाने वाले बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिया। बच्चों द्वारा कुल 42 मॉडल बनाए गए थे। जिसमे खासकर हाइड्रोलिक जेसीबी, ऑटोमैटिक रेलवे गेट, सेंसर अलार्म, रिमोर्ट कंट्रोल लॉकर, न्यूमेरिक लिफ्ट, वॉटर पंप सहित अन्य को खूब सराहा गया।

अपने उद्घाटन संबोधन में प्रखर समाजसेवी प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि विज्ञान विकास और बदलाव का पर्याय है। बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत मॉडल एक से बढ़कर एक था। ऐसे बच्चों को और प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिससे यह अपनी प्रतिभा को और ऊंची उड़ान दे सके। उन्होंने कहा कि अधिकांश दिवस किसी कि जयंती व पुण्यतिथि पर मनाया जाता है लेकिन यह राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के वैज्ञानिक रमन द्वारा नोबल पुरस्कार प्राप्त करने के सम्मान में मनाया जाता है। विशिष्ठ अतिथि निजी विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग साबित होता है। उन्होंने बच्चों को अपनी प्रतिभा को जमकर उपयोग करने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि प्रो आलोक कुमार ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सुगमता प्रदान करता है। लेकिन इसके दुष्प्रभाव से बचने की जरूरत है।

कार्यक्रम को जिला कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार, निजी विद्यालय संघ के चिरामनी प्रसाद यादव, आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों को मुख्य उद्देश्य बच्चों को हर क्षेत्र में मुखर बनाना है। बच्चों के अंदर अनेकानेक प्रतिभा होती है बस जरूरत होती है उसे सही समय पर सही तरीके से समझने की। आज का दौर विज्ञान का है जिसे समृद्ध करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से जिले के युवा वैज्ञानिक आंनद विजय को विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों द्वारा नगद राशि, अंगवस्त्र व बुके के साथ सम्मानित किया गया । विद्यालय की ओर से आंनद को आश्वस्त किया गया की आगे बढ़ने में में विद्यालय उसे हरसंभव मदद करेगा ऐसे प्रतिभा से छात्र छात्राओं को सीख लेने की जरूरत है।

विज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि विज्ञान को लोग वरदान बनाए अभिशाप नहीं यही विज्ञान कि सार्थकता है।

मौके पर जय नंदन यादव,अनिल कुमार, उप प्राचार्य मदन कुमार,परीक्षा नियंत्रक कृष्णा कुमार,कुंदन कुमार कुदरत,जयशंकर, मो रिजवान,चन्दन कुमार,मंजू घोष,आलोक कुमार,उत्तम दास,प्रवीण कुमार ,मनीष,नूतन,विद्या ,अंशु सहित अभिभावक व अन्य मौजूद थे।


Spread the news