
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एआईएसएफ की उपज एवं देश के चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार को विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स के ताजा अंक में विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ 20 शक्तिशाली लोगों में शामिल होने पर बधाई दी है।
संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद् सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि संगठन के साथ-साथ बिहार एवं देश के लिए भी यह गौरव का विषय है कि कन्हैया और चर्चित रणनीतिकार प्रशांत किशोर को विश्व चर्चित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा टॉप 20 में श्री लंका, न्यूजीलैंड, फिनलैंड, ब्रिटेन, सऊदी अरब के राष्ट्रध्यक्ष के साथ जगह दी गई है। राठौर ने कहा कि जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष रहते बरसाती राष्ट्रभक्त द्वारा लगातार प्रताड़ित होने एवं विरोध झेलने के बाद भी कन्हैया निरंतर निखरते गए और विरोधियों को जवाब देते रहे। वर्तमान दौर में कन्हैया छात्र राजनीति के आदर्श है और हर देश विरोधी सरकार की नीति पर विपक्ष की मुखर आवाज है। वर्तमान में कन्हैया भविष्य की बड़ी संभावना है। इसे विश्व मंच पर स्वीकार किया जाना सुखद अनुभूति है।
