
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले में 19 जनवरी की मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी, इस श्रृंखला में 20 प्रखंडों के 5 लाख लोगों की 514 किलोमीटर लंबी होगी श्रंखला। यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में बनाई जाने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को जिला में प्रभावी ढंग से आयोजन को लेकर आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक की गई।

514 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए 20 प्रखंडों के रूट एवं सब रूट का निर्धारण किया जा चुका है। सभी रूट पर मानव श्रृंखला निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की भाग को सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के माध्यम से तीन कला जत्था दल विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में जन जागरुकता अभियान चला रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से दो प्रचार रथ लगातार विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में प्रचार प्रसार कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही होर्डिंग, वॉल पेंटिंग एवं नारा लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है,जो लगातार 18 जनवरी तक जारी रहेगा।जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।
