सुपौल : मानव श्रंखला को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी मानव श्रंखला दिवस को लेकर शनिवार को सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूली बच्चों द्वारा मुख्यालय स्थित बाजार में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया

प्रभातफेरी की अध्यक्षता सीआरसी डॉ श्याम सुंदर शर्मा और नेतृत्व युवा समाजसेवी गुंजन भगत कर रहे थे वहीं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार अपने सदलबल के साथ प्रभात फेरी में साथ साथ चल रहे थे । प्रभातफेरी समापन के उपरांत मध्य विद्यालय छातापुर परिसर में भाषण, चित्रांकन, मैंहदी निबंध लेखन सहित विविध प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।

छातापुर एवं लालगंज तिलाठी संकुल के समन्वयक डॉ श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ रामनारायण मेहता, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, यूवा समाजसेवी गुंजन कुमार भगत समन्वयक डॉ श्री शर्मा ने फीता काटकर किया। प्रभातफेरी एवं कार्यक्रम में न्यू स्टार स्कूल, एस डी बोर्डिंग स्कूल तथा माॅ शारदे कोचिंग सेंटर परिवार भी शामिल थे। जिसमें सभी प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक सैकड़ों छात्र शामिल हुए,मध्य विद्यालय छातापुर परिसर से निकाली गई प्रभातफेरी मुख्य बाजार स्थित दूर्गामंदिर चौक से लेकर हाईस्कूल चौक तक गई।

विज्ञापन

 इस दौरान हाथों में तख्ती लिए छात्रों अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन का बैनर पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए, स्वस्थ रहना है तो पौधे लगाएं, 19 जनवरी को मानव श्रंखला बनाएं, पानी है, हरियाली है, जीवन मे खुशहाली है, 19 जनवरी को मानव श्रंखला की तैयारी है, दहेज लेना और देना पाप है, हरियाली है तो जीवन है, जल संरक्षण हो अभियान, योगदान से हर इंसान, जल की बर्बादी का करना भूल आदि नारो लगाकर लोगों को जागरूक किया।

विज्ञापन

जिसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर थानाध्यक्ष, बीईओ एवं अन्य वक्ताओं ने जल जीवन हरियाली के अलावे नशामूक्ति अभियान, दहेज प्रथा बाल विवाह पर रोक, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया, साथ ही मानव श्रृंखला में बढ चढ़कर हिस्सा लेने और उसे सफल बनाने का अनुरोध किया गया।

विज्ञापन

 कार्यक्रम को सफल बनाने में यूवा समाजसेवी श्री भगत की सराहनिय भूमिका रही, कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, अबूजर गफ्फारी,गौतम मनोहर, महेश कुसियैत, पियूष कुमार पिंकु,जयकुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, अशोक यादव,अखिलेश कुमार, रामवृक्ष बेनीपुरी, राधेश्याम गुप्ता, टेकलाल साह,मुर्शीद आलम,रामकुमार, प्रवीण कुमार, शिवनारायण साह, विलास थापा, गुड्डू वहरखेर, कुमारी निर्मला, कुशुमकला कुमारी, गीता कुमारी, अमित कुमार ठाकुर, अर्चना भारती, अनुपमा कुमारी, श्वेता भारती, रश्मि कुमारी, विभा कुमारी, मंटू भगत,सुभाष कुमार यादव, संजीव मुखिया, अमोद यादव रमण भगत, शशि साह, सुभाष मुखिया आदि थे।


Spread the news