मधेपुरा : डा प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म एवं जिंदा जला देने के खिलाफ, पीएम का पुतला दहन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद के नगर अध्यक्ष सामंत यादव एवं जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन  किया गया।

 मौके पर उपस्थित छात्र जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद के जिला इकाई द्वारा हैदराबाद में बहन प्रियंका रेड्डी के गैंगरेप करके जला कर मार देने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

छात्र जाप जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार ने कहा कि देश निर्भया कांड से शिख नहीं लिया है, आज उसी का परिणाम है कि बहन प्रियंका रेड्डी को एक बार फिर अपनी इन दरिंदो के द्वारा जान गवानी पड़ी। आज देश फिर से शर्मिदा है, क्योंकि बहन प्रियंका रेड्डी का कातिल जिंदा है. छात्र जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव एवं छात्र नेता निगम सिंह ने कहा कि जब तक बहन प्रियंका रेड्डी को न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक हमलोग अनवरत आंदोलन करते रहेंगे।

मौके पर पिंटू यादव, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, अजय सिंह यादव, बिट्टू यदुवंशी, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, अनिल चौहान बिट्टू, अजित कुमाए, विकाश कुमार दास, नीतीश कुमार, चंद्रदेव रेड्डी, शिवम कुमार, गौरव कुमार, अनिकेत यादव, राहुल रोशन, रोशन, माधव कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, विकाश कुमार, ललटू कुमार, अमित यदुवंशी, दानिश राज, बसंत कुमार, अमलेश कुमाए, युवा रंजन उर्फ नवीन, सानू यादव सहित अन्य छात्र जाप नेता मौजूद थे।

डा प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म एवं जिंदा जला देने को लेकर निकाला कैंडल मार्च : वहीँ दूसरी तरफ हैदराबाद में डा प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दुष्कर्म एवं जिंदा जला देने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए रविवार की देर शाम युवा जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता रालोसपा नगर अध्यक्ष संदीप प्रकाश एवं रालोसपा जिला युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने की। इस कैंडल मार्च में नगर के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे और शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर डा प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 मौके पर समाजसेवी सुमित श्रीवास्तव, सौरव प्राणसूखा, अभिनव यादव, पुष्प राज, अधिवक्ता किसलय वर्मा, रजनीश सिंह, बुच्चन दा, माधव श्री हरि, संजय सिन्हा, राजेश सिन्हा, आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 


Spread the news