मधेपुरा/बिहार : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, में “सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के नेतृत्व में फोकल शिक्षक, भालचन्द्र मंडल और रीणा कुमारी के द्वारा आज बच्चों को “स्वच्छता” संबंधी जानकारी दी । वहीँ “स्वच्छ भारत अभियान” की महत्ता की चर्चा की गई तथा परिवेश में सफाई अभियान संचालित कर स्वच्छता का अभ्यास कराया गया ।
मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, संकुल समन्वयक विजय कुमार, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शिक्षिका नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित बाल प्रेरक व बाल संसद के सदस्यगण तथा छात्रगण उपस्थित थे।