
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : युवा ही देश एवं समाज के भविष्य है। हमारा विकास युवाओं पर ही निर्भर करता है। यह बात पटना विश्वविद्यालय पटना के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो डा इफ्तेखार हुसैन ने कही। वे स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में रविवार को प्रायोगिक परीक्षा से पूर्व विशेष व्याख्यान में बोल रहे थे।
व्याख्यान का शीर्षक “युवा एवं मनोविज्ञान” रखा गया था। उन्होंने युवाओं में दिन-ब-दिन बढ़ती हुई अपराधिक प्रिवृतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया के यदि हमें समाज बदलना है और नए समाज एवं स्वस्थ समाज की संरचना करनी है तो युवा के व्यवहारों को समझना होगा। इसमें मनोविज्ञान अपनी प्रमुख भूमिका निभा सकती है। उन्होंने यह भी बताया के युवाओं पर आने वाली नस्ल आश्रित है। उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से सींचना एवं संवारना होगा. मनोविज्ञान की सीख पर चलना होगा।
