मधेपुरा : जीवन दर्शन यात्रा से लौटने पर अभिषेक का हुआ स्वागत

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अभिषेक यादव के पूर्वोत्तर राज्य के मणिपुर में अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन यात्रा से लौटने पर रविवार को मधेपुरा में स्वागत किया गया।

मौके पर उपस्थित बीएनएमयू विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री व जिला संयोजक शशि यादव ने कहा कि एबीवीपी के पूर्वोत्तर राज्य के मणिपुर में अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन में पहली बार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से विभाग संयोजक अभिषेक यादव का चयन हुआ था। अभाविप के द्वारा पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 15 दिनों के छात्र जीवन दर्शन में दूसरे राज्यों के अध्ययन से काफी कुछ सीखने को मिला, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

विज्ञापन

जिला संगठन मंत्री उपेन्द्र भरत व नगर मंत्री अमोद आनंद ने कहा कि छात्र जीवन दर्शन में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से अभाविप बिहार के द्वारा जब अभिषेक यादव का नाम चयन हुआ था तो हमलगों  काफी उत्साहित थे। आज पूर्वोत्तर राज्य के मणिपुर में अंतराज्यीय जीवन छात्र दर्शन से लौटने के बाद विभाग संयोजक का स्वागत किया गया।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू सनातन, ललित कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, विलो राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news