सुपौल मंडल कारागार में एक कैदी मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

Spread the news

अल्ताफ़ राजा की रिपोर्ट 

सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के मंडल कारागार में एक कैदी की मौत हो गई । परिजनों का आरोप है कि पुलिस और जेल प्रशासन की मिलीभगत से कैदी की मौत हुई है। परिजनों ने कहा कि पिछले 14 जून को जेल भेजा गया था, जब हमलोग जेल में मिलने जाते थे तो प्रशासन के द्वारा मिलने नहीं दिया जाता था। बता दें कि डीएसपी विद्यासागर ने 14 जून को अभियुक्त चंद्रदेव शर्मा को जेल भेजा था, चंद्रदेव शर्मा परसरमा परसौनी के रहने वाले थे ।

देखे वीडियो :-

Sark International School

वहीं डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सुबह में जब चंद्र देव इलाज के दौरान चेकअप किया गया तो उन्हें गैस का प्रॉब्लम था, उसके बाद हमारी ड्यूटी सदर अस्पताल में थी, हम सदर अस्पताल आ गए थे । लगभग 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच में हमें जेल से फरमासिस्ट के स्टाफ ने फोन किया चंद्रदेव शर्मा का स्थिति बहुत खराब है जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो जोर जोर से हाफ रहा था।


Spread the news