कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में डीपीओ एमडीएम कृष्मानन्द सादा ने प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम और संकुल समन्वयक के साथ विशेष बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीपीओ श्री सादा ने बैठक के दौरान प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पुस्तक क्रय हेतु छात्रों के खाते में राशि हस्तांतरण के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की । बैठक के दौरान उन्होंने सभी एचएम को आवश्यक निर्देश देते हुए 24 जून से संकुल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय आयोजित पुस्तक क्रय मेला में सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक को पुस्तक क्राय करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। एमडीएम डीपीओ ने बैठक के दौरान कहा कि एमडीएम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीनू के अनुसार विद्यालय में छात्रों के बीच एमडीएम का संचालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एमडीएम डीपीओ कार्यालय, बीआरसी और सीआरसी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों के ठहराव के लिए अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर रणनीति तय करें । मौके पर बीईओ नवल किशोर सिंह ने सभी एचएम को निर्देश देते हुए कहा कि शाला सिद्धि एवं यू डायस प्लस प्रपत्र हर हाल में सभी एचएम द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से 26 जून तक ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें ।
बैठक में मुख्य रुप से अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, सचिव संजीव कुमार सुमन, प्रतिनियुक्त बीआरपी सुबोध कुमार, संजय कुमार, राजकिशोर यादव, अनंत कुमार, मजहर आलम, रामविलास कुमार, मुकीमउद्दीन, बॉबी, भूपेंद्र मंडल, मो नईमुद्दीन, मो गयासुद्दीन, जगदीश कुमार, रमण कुमार ठाकुर, राजीव रंजन, ललन यादव, संजीव कुमार, रविंद्र सरदार प्राथमिक विद्यालय प्रधान और संकुल समन्वयक मुख्य रुप से मौजूद थे।