मधेपुरा : सैंट्रल बैंक, टिकुलिया के खाताधारियों पर मोदी सरकार मेहरबान, आधार लिंक कराने को मची होड़, पढ़िए इस रिपोर्ट को

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : बुधवार को कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बिशनपुर बाजार स्थित सैंट्रल बैंक टिकुलिया शाखा में ग्राहकों में आधार लिंक (एनपीसीएल)फॉर्म जमा करने को लेकर तेज धूप में भी अफरातफरी मच गई । मालुम करने पर पता चला कि इस बैंक के खाताधारियों को बताया गया कि मोदी सरकार उनके खाते में राशि भेजने वाले हैं, जिसके बाद बिना कुछ सोचे समझे लोग बैंक की तरफ दौड़ पड़े और देखते ही देखते बैंक में लोगों की लंबी कतार लग गई, सभी को अपना फॉर्म सबसे पहले जमा करने को लेकर तपती धुप में पसीना बहाते देखा गया ।   

प्राप्त जानकारी अनुसार सैंट्रल बैंक टिकुलिया में ग्राहकों में एनपीसीएल फॉर्म जमा करने के लिए एक सप्ताह से ग्राहकों में अफरातफरी मचा है। सुबह से ही बैंक के खाताधारी बूढ़े, बच्चे, महिला और युवाओं में होर मची है। तेज धूप में भूखे-प्यासे कतार(लाइन) में लगे कई बुजुर्ग महिला गर्मी के आलम में बेहोश हो गई। खाताधारी ग्राहक बेलिया देवी भतनी, रजनी देवी पथराहा, रामकिशुन मुखिया, सचेंन सिंह पथराहा कुपारी, मनोज सरदार सिकियाहा अन्य सैकड़ो ग्राहकों का कहना था कि गाँव की आशा, सेविका सहित अन्य कई लोगो ने कहा फॉर्म, के साथ आधार कार्ड, पासबुक का फोटो कॉपी जमा करेंगे तो आप सभी के खाता में मोदी सरकार द्वारा रुपया भेजा जायेगा, जबकि बैंक प्रबंधक की माने तो सरकार द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रावधान नही है। वहीँ इसके अलावा इस तरह अन्य किसी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ या फॉर्म जमा करने के लिए मारामारी नही देखी गई।

शाखा प्रबंधक श्याम कुमार

पूछे जाने पर सैंट्रल बैंक टिकुलिया शाखा प्रबंधक श्याम कुमार ने बताया एनपीसीएल फॉर्म आधार लिंक करने के लिए प्रत्येक दिन जमा हो रहा है। लेकिन एक सप्ताह से जिसका भी आधार लिंक है वह भी आकर फॉर्म जमा करने के लिए भीड़ लगा दिए है। जबकि सरकार द्वारा इस तरह की कोई राशि खाते में देने या अन्य सूचना बैंक को नही है। बावजूद इसके खाताधारी समझने को तैयार नही है लेकिन लोगों का उतावलापन देख कर मजबूरन हमें फॉर्म जमा लेना पड़ता है, नही लेने पर हंगामा करने लगते है ।


Spread the news
Sark International School