मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रधानमंत्री कृषि निधि सम्मान योजना से वंचित दर्जनों किसानों ने सोमवार को ब्लाक परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही सीओ शशिभूषण कुमार के कार्यालय में जाकर वार्ता भी किया। किसानों का कहना था कि प्रधानमंत्री कृषि निधि सम्मान योजना के तहत किसान के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। आवेदन उपरांत मुरलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायत के कृषि समन्वय द्वारा आवेदन को सीओ शशिभूषण के आईडी पर फोरवार्ड कर दिया गया था। लेकिन सीओ की लापरवाही द्वारा आवेदन को अन्य प्रक्रिया हेतु आगे फोरवार्ड नहीं किया गया। जिस कारण अभी तक आगे की प्रक्रिया लंबित हैं। जिस हेतु दर्जनों किसान प्रधानमंत्री कृषि निधि सम्मान योजना के लाभ से वंचित रह गये।
किसानों ने सीओ को कार्य अतिशीघ्र करने का अल्टीमेटम दिया हैं। साथ ही कहा कि अगर जल्द कार्य निष्पादन नही हुआ तो चरणवद्ध आंदोलन किया जायेगा। वही सीओ शशिभूषण कुमार ने बताया कि किसान सलाहकार द्वारा लिये गये आवेदन में कुछ त्रुटियाँ रह गयी थी। जिस कारण किसानों के खाते सामान्य निधि योजना का राशि नही गया था। सारी प्रक्रिया पूरी कर एक से दो दिन के अंदर में किसान लाभान्वित होगे।
मौके पर आनंद राज, राजेन्द्र यादव, सातेन दास, मदन दास, आसु उर्फ बौंआ यादव, संजीव कुमार, गोपाल यादव, तारा देवी, मधु कुमारी, निर्मला देवी, किरण देवी, शांति देवी, सत्यभामा देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।