मधेपुरा : बीआर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : काशीपुर स्थित बीआर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरूवार को वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधेपुरा के नामचीन डाक्टरों ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया।

इससे पहले स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन डाक्टर असीम प्रकाश, डा. राजेश कुमार, डा. राजकिशोर सिंह, डा. गोपाल कुमार, डा. इम्तियाज अख्तर एवं निर्देशक मानव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान डाक्टर राजेश कुमार ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने की कई अहम् परहेज बताये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में कई प्रकार की बीमारीयां उत्पन्न होती हैं। स्वस्थ्य अधिक जल का सेवन करे। वही गैस्टोलोजिस्ट डाक्टर असीम प्रकाश ने कहा कि खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथो की सफाई अच्छे तरीके से होनी चाहिए। जिससे कई प्रकार के बीमारीयों से बचा जा सकता हैं। साथ ही बीमारीयों से बचने के लिए समय पर भोजन करना चाहिए। वही शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजकिशोर सिंह ने कहा कि घर के आस पास साफ – सफाई होना चाहिए। आस – पड़ोस में जमा दूषित जल से कई प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं। इससे बचने के लिए साफ – सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

वही स्कूल के निर्देशक मानव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से विधालय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। जांच शिविर में स्कूल के कुल 650 बच्चों का जांच कर आवश्यक दवाई देते हुए कई दिशा – निर्देश दिये गये।

मौके पर स्कूल प्राचार्य डाक्टर मौसम सिंह, उप प्राचार्य कुमार गौरव, राकेश सिंह, गोपाल वर्मा, सुधांशू कुमार सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद थी।


Spread the news