अब बिहार में भी रोबोट करेगा सर्जरी

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन में रोबोट की सहायात से होगा कूल्हा और घुटने का प्रत्यारोपण होगा, ये बाते डॉ आशीष ने प्रेस वार्ता में कही।

उन्होने बताया की करोड़ो की लागत से ये नॉर्थ इंडिया में पहली बार रोबोट की मदद से डॉक्टर अगले कुछ महिने आपको सर्जरी करते दिखेंगे। 12 मई को राज्य और देश हड्डी रोग स्पेशलिस्ट पटना में जुटेंगे और 12 मई को ही रोबोट का भी विमोचन किया जायेगा।
वही इस अवसर पर पद्मश्री डॉ आर. एन सिंह ने बताया की मेको रोबोटिक आर्म सर्जरी सिस्टम की मदद से भी अब सर्जरी होगी। अस्पताल के डॉ आशीष सिंह इसके स्पेशलिस्ट है और इस तरह के सर्जरी में इंग्लैंड से ट्रेनिंग लेकर आ चुके है।

अब तक इस तरह की सर्जरी सिर्फ विदेशों में होती थी अब ऐसी सर्जरी पटना में भी होगी और मरीजों को काफी सुविधा होगी उनको सटिक और सही इलाज अपने प्रदेश में ही मिल जायेगी।


Spread the news