उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोकसभा चुनाव को लेकर सघन रुप से वाहन जांच जारी है।
गुरुवार को एसडीएम जेड हसन की अगुआई में वाहन जाँच की गई। जिसमें दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन की गहन जांच की गई। क्षेत्र के सरयुग चौक, कॉलज चौक, पटेल चौक सहित कई स्थानों पर जांच किया गया।
इस दौरान एसडीएम जेड हसन ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक ढंग से हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली हैं। इन दिनों पुलिस द्वारा एन एच 106 एवं एस एच 58 सहित कई जगहों पर दिन रात वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं वाहनों के जरिए मोटी रकम ले जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जांच के दौरान चारपहिया वाहन के डिक्की एवं बॉडी के विभिन्न हिस्सों की बारीकी से जांच की जा रही है। एसडीएम जेड हसन ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने वाले किसी भी प्रयास पर नजर रखेंगी। बड़ी संख्या में नकदी, अवैध शराब व आपत्तिजनक वस्तु मतदाताओं को रिझाने के लिए ले जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।