मधेपुरा : चौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अपराधकर्मी को असलहा और ज़िंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत भटगामा से आगामी चुनाव के मद्दे नजर विशेष छापे मारी अभियान के दौरान चौसा पुलिस ने अपराधकर्मियों तीन देशी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

आज चौसा थाना परिसर में प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है और लगातार अपराध कर्मी के विरुद्ध छापे मारी की जा रही है। जिससे समाज भय मुक्त हो। लिहाज बीते रात मेरे नेतृत्व में विशेष छापे मारी अभियान चलाया गया जिस में तीन अपराध कर्मी को तीन देशी पिस्तौल सात जिंदा कारतूस समेत गिरफर किया गया।

वीडियो :


 

Sark International School

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा का निवासी छांगुरी यादव, नरेश यादव, शिवम कुमार है। छांगुरी यादव के ऊपर चौसा थाना में सरकारी कार्य मे बाधा डालने तथा नौगछिया थाना में पुलिस कर्मी की हत्या करने का आरोप भी है जो वर्षो से फरार चल रहा था। वही छापेमारी लौआलगान से अलग अलग ठिकाने से 20 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया। लेकिन कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होगया वह भी जल्द पुलिस के हिरासत में होगा।

उन्होंने बताया कि छांगुरी यादव के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया वही नरेश यादव के पास से एक लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया और शिवम कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया। दस लीटर देशी शराब सुबोध सिंह, दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया।


Spread the news
Sark International School