चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत भटगामा से आगामी चुनाव के मद्दे नजर विशेष छापे मारी अभियान के दौरान चौसा पुलिस ने अपराधकर्मियों तीन देशी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
आज चौसा थाना परिसर में प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है और लगातार अपराध कर्मी के विरुद्ध छापे मारी की जा रही है। जिससे समाज भय मुक्त हो। लिहाज बीते रात मेरे नेतृत्व में विशेष छापे मारी अभियान चलाया गया जिस में तीन अपराध कर्मी को तीन देशी पिस्तौल सात जिंदा कारतूस समेत गिरफर किया गया।
वीडियो :