दरभंगा : वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है लगातार जारी मतदाता जागरूकता अभियान रैली

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर तले गुरूवार को प्रखण्ड के सात विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। चिन्हित मध्य विद्यालय बलौर, प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी राजे, प्राथमिक विद्यालय बलौर, प्राथमिक विद्यालय उर्दू बेलही टोल, राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा, प्राथमिक विद्यालय राजे, प्राथमिक विद्यालय डैनी टोल विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए बलौर मध्यम विद्यालय से प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

“बड़े हों या जवान सभी करें मतदान”तथा देश हित आपका कर्त्तव्य मतदान, छोड़ के अपने सारे काम, पहले करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। विभिन्न नारे लगाते एवं हाथ में बैनर लिए मतदान के प्रति जागृत किया।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। मतदान देशहित में आपका कर्तव्य बन जाता है। इसलिए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। रैली के बाद के विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राधानाध्यापक आदित्य कुमार तिवारी, शत्रुध्न मंडल, विभा कुमारी, राकेश कुमार यादव, भोगेंद्र ठाकुर, अमित कुमार झा, श्यामा नन्द मिश्र, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार झा, सुरेश साफी, शिक्षिका शोभा कुमारी, पुनम कुमारी, एकता भारती सहित अन्य लोग इस रैली में शामिल थे।


Spread the news