मधेपुरा : पत्रकार हित में डीजीपी के निर्णय का पत्रकारों ने किया स्वागत, पत्रकार संघ ने डीजीपी को दी बधाई

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशनगंज एसबीजेएस के मैदान में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ के पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार हित में डीजीपी के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही पत्रकार संघ ने हर्ष जताते हुए डीजीपी को बधाई दी है।

मौके पर पत्रकारों ने पत्रकार और पत्रकारिता के सुरक्षा व्यवस्था व सहयोग को लेकर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के आदेश को सराहनीय कदम बताया। पत्रकार संघ के विभिन्न संगठनों के मांग पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने पत्रकार, पत्रकारिता और उनके परिवार तक को पूर्ण सुरक्षा को लेकर सुबे के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है।

ज्ञात हो कि डीजीपी ने 30 मार्च 2019 को अपने पत्रांक 65 दिनांक 30 मार्च 2019 को रेलवे सहित सभी वरीय पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी करते हुए कहा कि पत्रकार/छायाकार /मीडियाकर्मी और उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाय। उनके कर्त्तव्य पालन में बाधा नहीं डाला जाय। समाचार संकलन और छायांकन में सहयोग प्रदान किया जाय। पत्रकार , छायाकार या मिडियाकर्मी के विरुद्ध पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाय। थाना और जिला स्तर पर पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाय। क्योंकि मीडिया देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे सच्चाई उजागर करने का मौलिक अधिकार है।

 इस आदेश को डीजीपी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर पत्रकारों को स्वच्छ और निर्भीक पत्रकारिता करने का संदेश दिए हैं। आए दिन पत्रकारों पर हिंसक झड़पों, अत्याचार, हमला और धमकी के कई मामले सामने आने के वजह से चिन्तित होकर विभिन्न पत्रकार संगठनों ने डीजीपी से पाँच सुत्रीय मांग रखी थी। जिसके बाद डीजीपी ने पत्रकार हित मैं गंभीरता से विचार करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकार को पत्रकारिता में सहयोग देने का सकारात्मक निर्णय लिए हैं।
मौके पर पत्रकार अभिमन्यु कुमार सिंह, विनोद विनीत, रजनीकांत ठाकुर, अरुण कुशवाहा, धर्मेंद्र मिश्रा, गौरव ठाकुर, प्रिंस कुमार मिट्ठू, आकाशदीप मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School