मधेपुरा/बिहार : जिले में टूटे हुए पोल व विद्युत के जर्जर तार हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ है। जी हाँ एक तरफ बिजली विभाग के द्वारा सभी जगह नए पोल लगाये जा रहे हैं और सभी पुराने तार को भी बदल कर नए तार भी लगाये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही के कारण हो रही कमजोर वायरिंग की वजह से कई हादसे भी जन्म लेते जा रहे हैं। जिले में टूट हुए पोल व विद्युत के जर्जर तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। टेढे हो चुके पोल पर लुंज-पुंज व पुराने तार से 11 हजार व 440 वोल्ट का करंट दौड़ता है।
देखें वीडियो :