उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे केवाइपी सेंटर में छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने प्रताड़ित किए जाने और कवाईपी सेंटर के अंदर अनैतिक कार्य करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में विभिन्न छात्र संगठनों के अध्यक्षों ने एसडीएम एसजेड हसन से लिखित शिकायत कर केवाईपी संचालक पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
मामला चर्चा में आने के बाद केवाईपी संचालक धनंजय कुमार का स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद छात्र संगठनों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोष फैल रहा है। सभी ने प्रशासन से केवाईपी संचालक पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं सेंटर के कुछ छात्रों ने भी मामले को सही बताया है। हालांकि संचालक के दादागिरी के भय से, सामाजिक लोक लज्जा और डिग्री नहीं मिल पाने के भय से संस्थान की छात्राएं खुलकर बोलने से परहेज कर रही हैं। जबकि वायरल ऑडियो और वीडियो में केंद्र संचालक अश्लील भरी बातों से न केवल इत्फाक रखते हैं। बल्कि संचालक यह कहते सुने गए कि वह मधेपुरा के माफिया है। दुनिया के सभी प्रकार के बुरे काम उसकी फितरत में है। वह कह रहे हैं कि शराब और लड़की के साथ गलत धंधे उसका रोजाना का काम है। वीडियो में संस्थान के सीसीटीवी के हार्ड डिस्क बदलने और नष्ट कर देने की भी बात कही जा रही है। केवाईपी सेंटर मैं रात में भी लड़का और लड़की के आने की बात खुद संचालक स्वीकार कर रहे हैं। छात्र संगठनों ने पूरे मामले की जांच कर संचालक के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है। विभिन्न छात्र संगठन के नेताओं ने केवाईपी केंद्र बंद करने और अय्यास संचालक के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री तरुण कुमार और हरिहर सा महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने एसडीएम को आवेदन देकर संचालक के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की है। दिए गए आवेदनों में सीएसपी संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्र संगठनों ने जल्द कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि केवाईपी केंद्र के संचालक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। संचालक से दो दिनों में जबाव मांगा है। संचालक स्वंय सदेह उपस्थित होकर जबाव देगा। जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर मैं स्वयं मामले की जांच करुँगा। एसडीएम ने कहा कि छात्राओं के साथ इस तरह की घटना सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले की गहराई से जांच होगी। जांच में मामला सही पाये जाने पर पर संचालक के विरुद्ध करी कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ इस बाबत केवाईपी संचालक धनंजय कुमार ने बताया की कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए तरह की गन्दी साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते हैं । जो भी आरोप लगाए गए हैं वो बेबुनियाद है, मेरे सेंटर में लगभग 80 बच्चे सुचारु रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। महज दो चार बच्चे को गुमराह कर मेरे खिलाफ एक साजिश की जा रही है, अगर मैं गलत होता तो बांकी 80 बच्चे भी मेरे खिलाफ में खड़े होते।