मधेपुरा : मतदानकर्मियों को दिया जा रहा है चुनाव प्रशिक्षण

Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय अवस्थित मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो चरणों मे दिया जाएगा। चुनाव प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न तिथियों को पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को सोमवार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंगलवार को भी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी कर्तव्य एवं दायित्वों को बताया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से सुलभ एवं सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने को लेकर ईवीएम, वीवीपैट, वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं इसके सेटिंग व संचालन के तरीके के बारे में जानकारी दी गई।  मतदानकर्मियों को बताया गया कि इस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर इवीएम व वीवीपैट की व्यवस्था रहेगी ताकि मतदाता दिए गए वोट से संतुष्ट हो सकें कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, वोट उसे ही मिला है। 

प्रशिक्षण देते हुए मो०शहनवाज, मो०आफाक अंसारी, विपिन बिहारी गुप्ता, चंद्रशेखर चौहान, निशांत कुमार, मानवेन्द्र कुमार, अमलेश कुमार सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन को बेहतर तरीके से बताया गया।  मतदान सामग्री की प्राप्ति से लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक आने वाली समस्याओं का निदान  भी बताया गया। 


Spread the news