मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंगारपुर के खेल मैदान मे आयोजित शहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मुकाबले मे फुलौत के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलौत की टीम ने 19.3 ऑवर मे सभी विकेट खोकर 207 रन बनाये। जिसमे फुलौत टीम के बल्लेबाज मोहम्मद हसीब ने 18 गेंद मे 44 रन,राजा ने 26 रन एवं चन्दन कुमार ने भी बेशकिमती 26 रनों का योगदान दिया।
सुखासन के गेदबाजी मे सुमित एवं दीपक ने 4 ओवर मे 3-3 विकेट लिए । वही सुखासन के कप्तान ने 4 ओवर मे 36 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जबाब मे खेलने उतरी सुखासन कि टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर मे ही बिना विकेट खोये 75 रन बनाकर मजबुत स्थिति मे नजर आने लगी तभी फुलौत के कप्तान ने गेदबाजी मे कमाल दिखाते हुए सुखासन के बल्लेबाजो को रन लेने पर मानो ब्रेक लगा दिया। लेकिन सुखासन टीम के सुमित कुमार ने लाजबाब व तूफानी पारी खेलते हुए 34 गेंद मे 75 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन अंतिम छन्नो मे ऑउट हो गए । वही दीपक कुमार ने टीम के लिए तेजतर्रार 12 गेंद मे 39 रन बनाकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। सुखासन के खिलाड़ी सुमित कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच दिया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का आगाज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने फीता काट कर व मैदान में बल्लेबाजी करते हुए किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने कहा युवा अवस्था में खेलकूद जरूरी है। खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से विकास होता है व रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
वही मैच मे निर्णायक की भूमिका कौनैन बसीर एवं प्रशांत कुमार ने किया। जबकि थर्ड एम्पायर की भूमिका आदिल रशीद उर्फ मो0 लड्डन ने निभाई। उद्वधोषक सरफराज आलम व दानिश रजा ने किया जबकि मुख्य स्कोरर मो0 साकिब उर्फ चाँद व मो0 गुड्डू थे ।
मौके पर आयोजन समिति के संस्थापक सह संयोजक स्थानीय मुखिया अब्दुल अहद, सोहराब आलम, रिजवान आलम, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार, आकिब आलम, उगन कुमार, सूरज कुमार झा, बिदूर झा, मो0 मुरसालिन, मुकेश झा, डॉ0 सुमन झा, क्याम चौधरी, डाॅ0 मनिकान्त झा, मन्टून मेहता, मो0 औरंगजेब, इसराफिल आलम, सैफर अली, आदित्य कुमार झा, मेराज साह,सन्नी कुमार, मो0 राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा, मो0 शौकत, मनौवर आलम, अब्दुल्ला खालिद सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।