नालंदा : डकैती कांड का पुलिस ने किया उदभेदन, हथियार, नगदी, बाइक समेत तीन गिरफ्तार

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार : 18 जनवरी को बिहार थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन नगर में वरीय अधिवक्ता के घर में हुई डकैती का पुलिस ने उदभेदन किया है। 24 घंटे में ही पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

इस बाबत जिला आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पुरीका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि डकैती की घटना को लेकर एक एस आई टी बिहार शरीफ सदर एसडीपीओ मोहम्मद इमरान परबेज के नेतृत्व में टीम गठित की गई और इस घटना को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की थी ।इसी दौरान डकैती की घटना अंजाम देने वाले अहम मुलजिम मोहम्मद इरफान उर्फ आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उन्होंने डकैती काण्ड में शामिल होने का बात को स्वीकार किया।

जब्त असलहा और नगदी

उन्होंने बताया इस घटना को अंजाम देने के लिए सिराज के द्वारा प्लान बनाया गया था और इनके निशानदेही के बुनियाद पर पुलिस एक के बाद एक मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफल रही । गिरफ्तार मुलजिम में हिमांशु कुमार उर्फ मुकुल कुमार उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया । लूटे गए पैसे को सभी अपराधियों में उन्हें डेढ़ डेढ़ लाख रुपया आपस में बटवारा कर लिया गया था । बाकी बचे पैसे मुख्य अपराधी के पास मौजूद है। डकैती में शामिल इरफान के घर पर छापामारी की गई और उसके घर से एक स्कूटी , एक देसी पिस्टल, 91 जिंदा कारतूस समेत ₹393295 नगद बरामद किया गया । लूटे गए चांदी की एक जोड़ी पायल, सोना का बेसर, एक कैमरा भी बरामद किया गया।

ज्ञात हो कि यह सब समान वकील के घर में हुई डकैती में लूट हुई थी। जिसमें लगभग 22लाख के सामानों की लूट हुई थी । 17 लाख नगद, तीन लाख के जेवर , हथियार के अलावा टोटल समान डकैती हुई थी । इस तरह पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली।

दूसरी तरफ बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहारशरीफ – बरबीघा रोड पर गाड़ी की जांच करते वक्त एक कट्टा के साथ दो अपराध को गिरफ्तार किया और उसकी पहचान राहु थाना क्षेत्र के खाले तिवारी सराय गांव के शोभा राज उर्फ छोटू पिता उदय प्रसाद दूसरा गुड्डू कुमार बल दुर्गा प्रसाद बताया जाता है। सभी अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने के बाद न्यायालय में हाजिर करते हुए जेल भेज दिया गया और इन लोगों के पास से भी एक कट्टा और दो मोबाइल बरामद किया गया।


Spread the news